How to use Unnayan Bihar App

उन्नयन बिहार ऐप का प्रयोग कैसे करें ?

Unnayan Bihar application

हेलो, सलाम,   नमस्ते  दोस्तों !!
 आशा करता हूं आप सभी सकुशल  होंगे ।
 दोस्तों आज फिर हम हाजिर हुए हैं अपने इस पोस्ट में बिहार सरकार के द्वारा जारी बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लीकेशन उन्नयन बिहार ऐप के बारे में बातचीत करने के लिए

 उन्नयन बिहार ऐप क्या हैं? 

उन्नयन बिहार ऐप बिहार सरकार द्वारा बनाया गया एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें विशेषता बिहार के 9वी और दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम एवं पठन-पाठन की सारी चीजें पूरे बिहार से चयनित शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के द्वारा बनाए गए वीडियो के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाने का एक प्लेटफॉर्म है । यहां पर बिहार के 9वी एवं दसवीं के विद्यार्थी स्कूल समय के बाद भी घर में वीडियो के द्वारा पाठ्यक्रम की छोटी-छोटी बातें समझ सकते हैं।

उन्नयन बिहार ऐप में क्या-क्या सामग्री हैं?

 उन्नयन बिहार ऐप में नवमी एवं दसवीं कक्षा के निम्नलिखित विषय के सभी पाठ का विस्तार से बनाया गया वीडियो है-
  • सामाजिक विज्ञान 
  • विज्ञान 
  • अंग्रेजी 
  • गणित और 
  • हिंदी

 इस ऐप्लिकेशन में और क्या खास है?

इस एप्लीकेशन में ऑनलाइन क्विज और पढ़े गए विषयों की टेस्ट सीरीज भी मौजूद है । इससे विद्यार्थियों को ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस यानी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की तैयारी में सुविधा होगी।

बिहार के शिक्षकों के लिए क्या खास है इस एप्लीकेशन में?

बिहार के शिक्षकों के लिए भी इस एप्लीकेशन में विषय वस्तु उपलब्ध है । लगातार नहीं पढ़ाने की वजह से बहुत सारी चीजें शिक्षक भूल जाते हैं और फिर कक्षा में उन्हें पढ़ाने में दिक्कत होती है । इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए इस एप्लीकेशन में शिक्षकों के लिए भी विषय-वस्तु शामिल किया है जिस से शिक्षक भूले हुए चीजों को देखकर कक्षा में अच्छी तरह से पढ़ा सके  और  समझा सके।

 उन्नयन बिहार ऐप कैसे डाउनलोड करें?

 उन्नयन बिहार ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और सर्च बार में टाइप करना है उन्नयन बिहार और सर्च करना इससे आपके सामने उन्नयन बिहार ऐप आ जाएगा। उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
 या फिर नीचे दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

 How to write Informal Letter??

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Full form and meaning of Abbreviations used in WhatsApp. And Facebook chat.

How to write Informal Letter?

Bihar Board Class 12 Music Notes